उत्तर प्रदेश : एटा - थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता - हिस्ट्रीशटर कुख्यात अपराधी कन्हैया शर्मा अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार।
एटा ~ थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों झगड़े की सूचना मिलने एवं पुलिस बल के पहुँचने पर पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करने की घटना में वाँछित चला रहा हिस्ट्रीशटर कुख्यात अपराधी कन्हैया शर्मा अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट की घटना में वाँछित चल रहा वाँछित हिस्ट्रीशीटर कुख्यात अपराधी कन्हैया शर्मा पुत्र जीवाराम शर्मा निवासी मौ0 शेखमीरा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाः- दिनांक 29.01.2021 को शाम के समय कस्बा अलीगंज मे झगड़े की सूचना मिले पर ड्यूटीरत कोबरा मोबाइल एवं अन्य थाना फोर्स मौके पर पहुँचा तो थाना के हिस्ट्रीशीटर में एक दूसरे के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग रही थी। जिस पर मौका पुलिस बल द्वारा काफी समझाया गया परन्तु दोनो पक्षों पुलिस बल की बात न मानते हुये मौजूद पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से दोनो पक्षों द्वारा फायरिंग की गयी। जिस पर पुलिस बल बाल बचा तथा गोलियाँ दीवारो एवं शटरो पर लगी। घटना स्थल से खोखा कारतूस बरामद हुये थे। घटना घटित होने पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि बनाम कन्हैया शर्मा आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 01.02.2021 को अभियोग उपरोक्त की घटना में फरार चला रहा वांछित हिस्ट्रीशटर कुख्यात अपराधी कन्हैया शर्मा पुत्र जीवाराम शर्मा निवासी मौ0 शेखमीरा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को मुखबिर की सूचना मातादीन चौराहा मन्दिर के पास से समय 10.35AM बजे अवैध असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस बरामदगी के आधार पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 45/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- कन्हैया शर्मा पुत्र जीवाराम निवासी मौ0 शेखमीरा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।
बरामदगीः-
एक अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
अभियुक्त कन्हैया का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ-0स0 197/18 धारा 307/120/34 भादवि थाना अलीगंज जिला एटा
2- मु0अ0स0 250/08 धारा 384/504/506 भादवि थाना अलीगंज एटा
3- मु0अ0स0 338/08 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना अलीगंज जिला एटा
4- मु0अ0स0 496/08 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा थाना अलीगंज जिला एटा
5- मु0अ0स0 525/10 धारा 392 भादवि थाना विछँवा मैनपुरी
6- मु0अ0स0 10/11 धारा 379 भादवि थाना अलीगज जिला एटा
7- मु0अ0स0 41/11 धारा 8/22 एनडीपीएसएक्ट थाना अलीगंज जिला एटा
8- मु0अ0स0 08/16 धारा 394 भादवि थाना अलीगंज जिला एटा
9.मु0अ0सं0 324/18 धारा 394/411 भादवि थाना अलीगंज, एटा
10. मु0अ0सं0 345/18 धारा 307 भादवि (पु0मु0) अलीगंज, एटा
11.मु0अ0सं0 344/18 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट अलीगंज, एटा
12. मु0अ0स0 40/2021 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना अलीगंज
13. मु0अ0स0 45/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा।
No comments:
Post a Comment