उत्तर प्रदेश : उन्नाव - डायल 112 की जिला प्रशिक्षण इकाई से रिफ्रेशर कोर्स पूर्ण करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति प्रदान किया गया।
आज दिनांक 01.02.2021 को पुलिस लाइन साभागार में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा आपात सेवा डायल 112 की जिला प्रशिक्षण इकाई से रिफ्रेशर कोर्स पूर्ण करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति प्रदान किया गया।
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशिक्षण पाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को जनता के साथ मधुर व्यवहार रखने चाहिए। पुलिस की कार्यप्रणाली से किसी भी सामन्य जन के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए । सभी पुलिस कर्मी क्षेत्र में जाकर पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करें, जिससे जनता की नजर में पुलिस की अच्छी छवि जाये। अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाह न हों। प्रशिक्षण में उत्तीर्ण हुये पुलिस कर्मियों को बधाई भी दी।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment