उत्तर प्रदेश : एटा - थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता
घटनाः- दिनांक 29.01.2021 को थाना वादिनी श्रीमती दीपा शर्मा पत्नी श्री कन्हैया शर्मा निवासी मौ0 शेखमीरा कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा द्वारा इस आश्य की सूचना दी गयी कि दिनांक 29.01.2021 को मेरे पति बाजार में मूँगफली लेकर घर वापस आ रहे थे जब मेरे पति सुदर्शनदास डा0 योगेश के अस्पताल के सामने पहुँचे ते मेरे पति को अभय दीक्षित पुत्र उमेश चन्द्र दीक्षित नि0 मैन मार्केट कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा आदि 06 अभियुक्तगण द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपटी करना तथा अवैध तमंचो के जान से मारने की नीयत से गोली मारना, गोली मेरे पति की दाहिनी जाँघ पर लगना तथा अन्य गोली दिवारो एवं शटरो पर लगने के सम्बन्ध में दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 38/2021 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि बनाम मोनु कठेरिया आदि 06 अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 01.02.2021 को अभियोग उपरोक्त की घटना में फरार चला रहा वांछित अभियुक्त मोनू कठेरिया पुत्र रामवीर निवासी मौ0 छेदालाल गॉड कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा को मुखबिर की सूचना मातादीन चौराहा के पास से समय 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- मोनू कठेरिया पुत्र रामवीर निवासी मौ0 छेदालाल गॉड कस्बा व थाना अलीगंज जनपद एटा।
अभियुक्त मोनू का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0- 38/2021 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि
2. मु0अ0स0 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए
No comments:
Post a Comment