चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव जनपद में पूर्ण भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया गया - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, February 4, 2021

चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव जनपद में पूर्ण भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया गया

 चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव जनपद में पूर्ण भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाया गया

एटा। शासन के निर्देश के अनुपालन में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन जनपदभर में पूर्ण भव्यता, दिव्यता के साथ किया गया। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री अतुल गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों  ने शहीद पार्क एवं शहीद स्मारक, दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माल्यार्पण किया। 
प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कलक्ट्रेट से प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया किया, जो जीटी रोड होते हुए विक्टोरिया पार्क पर समाप्त हुई। शहीद पार्क में वन्दे मातरम्, राष्ट्रगान का गायन किया गया तो वहीं मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। प्रातः 11 बजे प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में चौरी चौरा शताब्दी महोत्सब का शुभारम्भ मा0 प्रधानमंत्री जी और मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 का लाइव का सजीव प्रसारण किया गया, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की धुन के पश्चात् हुआ। 
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, एमएलसी धर्मवीर प्रजापति, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, एएसपी ओपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अलंका अग्निहोत्री, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, प्राचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, भाजपा नेता सुशील गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं, स्काउट गाइड शिक्षकगण आदि मौजूद रहे।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,