चौरी-चौरा कांड की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, February 4, 2021

चौरी-चौरा कांड की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

 चौरी-चौरा कांड की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

     अम्बेडकरनगर। भारत छोड़ो आंदोलन अंग्रेज हुकूमत की ताबूत में वो कील साबित हुआ, जिसने अहंकार का सूर्य अस्त कर दिया उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव /जनपद प्रभारी अम्बेडकरनगर प्रदीप कोरी जी ने कही ।

उन्होंने कहा भारत ने दिखाया कि एकजुट होकर किसी भी ताकत को परास्त करना मुश्किल नहीं है आज के परिप्रेक्ष्य में हमें एकजुट होकर किसानों, युवाओं, बेरोजगार और आमजनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष की आवश्यकता है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा "जितेन्द्र" ने कहा आज चौरी चौरा कांड की बरसी है हमारे देश के महापुरुषों ने अपने संघर्षों और बलिदान देकर हमें आजादी दिलायी, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।  जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल ने चौरी-चौरा कांड की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महावीर नट की समाधि पर माल्यार्पण करते हुए कहा हमारे देश के महान विभूतियों ने अपने कृत्यों से देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया है हमे बहुत संघर्षों के बाद आजादी मिली है हमारे देश के महान विभूतियों ने इसे सजाने और संवारने का कार्य किया है। पूर्व प्रदेश सचिव /सुल्तानपुर प्रभारी मो अनीस खान, पीसीसी सदस्य दुर्गा प्रसाद पाण्डेय और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि आज देश का किसान बदहाल है और लगभग 70 दिनो से संघर्षरत है लेकिन गूंगी बहरी सरकार के कानों में जूं नही रेंग रही है।   जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकरनगर कार्यालय पर चौरी चौरा कांड के शताब्दी दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा "जितेन्द्र" की अध्यक्षता और मीडिया प्रभारी डॉ विजय शंकर तिवारी के संचालन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव /जनपद प्रभारी अम्बेडकरनगर प्रदीप कोरी जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव निसार इलाही और राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव अजफर सिद्दीकी मौजूद रहे। चौरी चौरा कांड की पूर्व संध्या पर जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल समेत दर्जनों कांग्रेसजनों ने नैली न्यायपंचायत में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महावीर नट की समाधि पर माल्यार्पण करके नमन करते हुए पदमारच करके सिकन्दरपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दुबरी शर्मा के घर पर दुबरी शर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।और तत्पश्चात संगठन सृजन अभियान की बैठक की गयी।  कार्यक्रम में प्रमुख रुप मीडिया प्रभारी डॉ विजय शंकर तिवारी, जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू", निवर्तमान नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल "छोटू", सोशल मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, रवीश शुक्ला, अमित कुमार यादव "संजय", युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा, युवा नेता कृष्णकांत दूबे, पूर्व प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा, डॉ विघाधर तिवारी, मंजीत राजभर, राजबहादुर मिश्र, इन्द्रजीत राजभर पूर्व सदस्य जिला पंचायत जिला महासचिव अफरोज अलाम वेग 
रामचंद दूबे आदित्य तिवारी ज्ञानेन्द्र पाठक गुरुदयाल राजाराम नट शंकर नट वंगाली रामानन्द राजभर लल्लू भाई कृष्ण कान्त दूवे महेंद्र राजभर लालजी तिवारी मदनमोहन तिवारी इलियास इदरीसी सोएब खान कुलभूषण उपाध्याय चन्द्र भान उपाध्याय राम लखन जोखन यादव जयराम यादव आशू तिवारी राम अभिलाख व तमाम लोगों ने भाग लिया।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,