उत्तर प्रदेश-पुलिस ने लिया अपने सिपाही देवेंद्र की शहादत का बदला
विगत 9 फरवरी की रात कासगंज में सिपाही देवेंद्र की हत्या के मुख्य आरोपी 1 लाख के इनामी मोती सिंह धीमर को पुलिस ने मार गिराया।
कासगंज के थाना सिढ़पुरा, करतला रोड काली नदी के पास पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी मोती, पुत्र हुब्बलाल, निवासी नगला धीमर, थाना सिढ़पुरा के मारा गया।
बता दें कि मोती ही सिपाही देवेंद्र सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी था। 9 फरवरी की रात पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही की हत्या की गई थी। और अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ था।
इससे पहले हत्याकांड का एक और आरोपी मोती का भाई एलकार भी 10 फरवरी को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था।
#vsknews
No comments:
Post a Comment