खिलचीपुर: ग्राम हरिपुरा नजदीक में आरोपी ने ₹3 लाख की मांग को लेकर बाड़िये में रखी घास में लगाई आग
खिलचीपुर: खिलचीपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरिपुरा नजदीक में आरोपी ने झगड़े के ₹3 लाख रुपए की मांग कर को लेकर बाड़िये में रखें घास में आग लगाकर नुकसान किया| आपको बता दें कि खिलचीपुर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हरिपुरा नजदीक निवासी करण सिंह चंपालाल ने खिलचीपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की एक व्यक्ति दिलावर थाना राजगढ़ आरोपी ने फरियादी से झगड़े के ₹3 लाख की मांग की गई| फरियादी द्वारा ₹3 लाख रुपए नहीं देने पर फरियादी के बाड़िये में रखें घास में आग लगा कर नुकसान किया| फरियादी की रिपोर्ट पर खिलचीपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 83/21 धारा 435, 384, यह तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है|
#vsknews
No comments:
Post a Comment