गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा 25000 रुपये का इनामिया राकेश उर्फ बबलू अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार
एटा-थाना नयागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा 25000 रुपये का इनामिया राकेश उर्फ बबलू अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, अभियुक्त पर करीब दर्जन भर मुकदमे हैं दर्ज।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 18.02.2021 को थाना नयागांव पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुअसं- 337/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25000 रुपये के इनामिया अभियुक्त राकेश उर्फ बबलू पुत्र जगदीश निवासी मझोला थाना पटियाली जिला कासगंज को बिथरा भट्टा तिराहे के पास से से समय करीब 18.40 बजे एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नयागांव पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
1- राकेश उर्फ बबलू पुत्र जगदीश निवासी मझोला थाना पटियाली जिला कासगंज।
बरामदगी
1- एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर।
आपराधिक इतिहास राकेश उर्फ बबलू:-
1. मु0अ0स0 1748/14 धारा 379, 411 भादवि थाना कवि नगर गाजियाबाद,
2. मु0अ0स0 59/15 धारा 420, 406, 504, 506 भादवि थाना कासगंज जिला कासगंज,
3. मु0अ0स0 127/17 धारा 325 आर्म्स एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज,
4. मु0अ0स0 129/17 धारा 41/109 सीआरपीसी व 420 भादवि थाना पटियाली कासगंज,
5. मु0अ0स0 307/17 धारा 3 यूएपी0 गुण्डा एक्ट थाना पटियाली कासगंज,
6. मु0अ0स0 121/17 धारा 380, 328 भादवि थाना पटियाली कासगंज,
7. मु0अ0स0 709/14 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा,
8. मु0अ0स0 185/2020 धारा 364, 328, 392, 411 भादवि थाना अलीगंज एटा,
9. मु0अ0स0 186/2020 धारा 307 भादवि थाना अलीगंज जनपद एटा,
10. मु0अ0स0 187/2020 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष दिनेश सिंह
2- उ.नि. रघुवीर सिंह
3- उ.नि. मनोज कुमार
4- आरक्षी अरविन्द कुमार
5- आरक्षी शिवम चैहान
6- आरक्षी चालक युगवेन्द्र सिंह
#vsknews
No comments:
Post a Comment