खिलचीपुर: छापीहेड़ा पुलिस ने 20 क्वार्टर देसी शराब सहित एक व्यक्ति को पिपलिया मोची रोड ग्राम नांदनी से किया गिरफ्तार
खिलचीपुर: छापीहेड़ा पुलिस ने 20 क्वार्टर देसी मदिरा शराब सहित एक व्यक्ति को पिपलिया मोची रोड ग्राम नांदनी से गिरफ्तार किया| आपको बता दें कि छापीहेड़ा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध रूप से देसी मदिरा की 20 क्वार्टर लिए खड़ा हुआ है| सूचना मिलते ही छापीहेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को पिपलिया मोची रोड ग्राम नांदनी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया| उक्त व्यक्ति के पास से 20 क्वार्टर देसी मदिरा शराब के कीमत ₹1600 बताई जा रही है|
आरोपी को गिरफ्तार कर छापीहेड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
#vsknews
No comments:
Post a Comment