एटा-होटल से युवती को बहला फुसलाकर शादी को झांसा देकर अपह्रण करने की घटना में वाँछित चल रहा अभियुक्त करन गिरफ्तार
एटा - थाना अलीगंज पुलिस को मिली सफलता, अलीगंज पुलिस द्वारा बीते माह अलीगंज के निर्माणधीन होटल से युवती को बहला फुसलाकर शादी को झांसा देकर अपह्रण करने की घटना में वाँछित चल रहा अभियुक्त करन गिरफ्तार। अपह्रता / पीडिता सकुशल बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री अजय कुमार के नेतृत्व में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 20/2021 धारा 363/366 भादवि की घटना में वाँछित चल रहा अभियुक्त करन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाः- दिनांक 13.01.2021 को वादी द्वारा थाना पर इस आश्य की लिखित सूचना दी कि मै अलीगंज में निर्माणधीन होटल पर मय परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता हूँ तथा दिनांक 11.01.2021 को समय लगभग 15.00 बजे मेरी पुत्री को कोई अज्ञात लड़का बहला फुसलाकर ले जाने के सम्बन्ध में दी। इस सूचना पर थाना अलीगंज पर मु0अ0स0 20/2021 धारा 363/366 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त करन का नाम दौराने विवेचना प्रकाश मे आया।
गिरफ्तारीः- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना मे फरार आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपह्रता की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अलीगंज को निर्देशित किया गया। दिनांक 19.02.2021 को अभियोग उपरोक्त की घटना में वाँछित चल रहा अभियुक्त करन को मुखिबर की सूचना पर खैरपुरा मोड़ से मय पीड़िता के साथ समय 09.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अपह्रता को महिला आरक्षी द्वारा अपनी सुपुर्दगी मे लिया गया। थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.करन पुत्र कुँवरपाल निवासी सिकन्दरपुर खैरपुरा नगला पड़ाव कस्बा व थाना राजा का रामपुर जनपद एटा
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल
1. उपनिरीक्षक श्री संजय सिंह
2. का0 1220 जितेन्द्र कुमार
3. का0 335 मनीष कुमार
4. महिला आरक्षी 844 आरती राजपूत
#vsknews
No comments:
Post a Comment