उत्तर प्रदेश:एटा-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को दृष्टिगत जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक संपन्न - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, February 20, 2021

उत्तर प्रदेश:एटा-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को दृष्टिगत जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण को दृष्टिगत जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक संपन्न

      जिलाधिकारी डॉ0 विभा चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 25 फरवरी एवं 26 फरवरी को होने वाले कोविड-19 टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के उद्देश्य से एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि टीकाकरण की संपूर्ण तैयारी टीकाकरण दिनांक से पूर्व कर ली जाए, जिससे कि टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। टीकाकरण के दौरान मेडिकल बेस्ड पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाए। जन सामान्य को शासन की मंशा के अनुसार स्वास्थ्य सेवाये हर हाल में मुहैया होनी चाहिए।
      डीएम ने कहा कि कोविड टीकाकरण राष्ट्रीय हित के साथ-साथ जनहित का कार्यक्रम है, जिसके द्वारा देश को कोरोना मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सके। शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का संचालन दक्ष चिकित्सकों एंव प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए। जिन हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर द्वारा सूची में शामिल होने के उपरांत भी टीकाकरण नहीं कराया है, वे आगामी दिवसों में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं।  
   इस अवसर पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीएमओ डॉ0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ0 राम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ अशोक कुमार, एसडीएम अलीगंज राजीव पांडे, समस्त खंड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह, समस्त एमओआईसी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


#vsknews


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,