राजस्थान : धौलपुर - पढ़ाई के दबाव के चलते नाबालिका बालिका छोड़ कर चली गई थी अपना घर
बालिका के परिजनों ने बहलाकर ले जाने के चलते महिला थाने में कराई थी दर्ज FIR, अपने ही गांव के लोगों पर जताया था शक, पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष किया बालिका को पेश, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गिरीश गुर्जर ने कराई बालिका की काउंसलिंग, तब जाकर मामले का हुआ खुलासा, 4 दिन पूर्व की है यह घटना बालिका की डांस सीखने की हॉबी को पूरा करने का समिति ने दिया आश्वासन
No comments:
Post a Comment