उत्तरप्रदेश में न्याय पाना है तो पानी के टंकी पर चढ़े
बिगत कुछ माह पहले डबल मर्डर में स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत मुहैया न करा पाने का आरोप लगाकर दो ब्यक्ति तहसील मुख्यालय में स्थित पानी टंकी पर चढ कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा ।
कुशीनगर जनपद के तमकुही राज तहसील परिसर में बना हैं टंकी।
तमकुही राज तहसील क्षेत्र के थाना तरयासुजान के परसौनी बुजुर्ग में हुई थी डबल मर्डर में बुधन व रम्पतिया की हुई थी हत्या।
28 घण्टा बीत जाने व स्थानीय प्रशासन के भरपूर प्रयास करने के बाउजूद भी टंकी से उतरने में कर रहा है आनाकानी माग पर अड्डा हुए हैं
कल सुबह से ही उपजिलाधिकारी ए आर फारूकी,पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कनौजिया, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर ड़टे रहे
मौके पर एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड सहित सभी संसाधन मौजूद किसी भी स्थित से प्रशासन निपटने को तैयार
सवाल
यूपी में आएदिन ऐसे ऐसे घटनाएं हो रही है जब न्याय नहीं मिल रहा है तो दुखी जनता परेशान होकर गलत फैसले ले रही है जनता का मसीहा अपने को बोलने वाले योगी आदित्यनाथ जी बिना हुरदुंग किये न्याय नहीं मिल सकता है क्या ?
No comments:
Post a Comment