राजस्थान : धौलपुर - आज वैष्णवी फाउंडेशन धौलपुर द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिक उत्सव जिसमें फाउंडेशन द्वारा एक कदम बालिका शिक्षा ओर
आज वैष्णवी फाउंडेशन धौलपुर द्वारा आयोजित द्वितीय वार्षिकोत्सव जिसमे फाउंडेशन द्वारा "एक कदम बालिका शिक्षा की ओर" जो मुहिम चलाई जा रही है वो वाकई सराहनीय व देश को मजबूत करने की मुहिम है जिसमें मुझे भी शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ।
आयोजन में वैष्णवी फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती ऋतु पांडे जी एवं फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा मुझे जो सम्मान दिया गया उसके लिये मैं सदैव उनका आभारी एवं ऋणी रहूंगा।
No comments:
Post a Comment