एटा-डीएम, एसएसपी ने जिला अस्पताल, बागवाला में टीकाकरण का लिया जायजा टीकाकरण - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, January 22, 2021

एटा-डीएम, एसएसपी ने जिला अस्पताल, बागवाला में टीकाकरण का लिया जायजा टीकाकरण

  एटा-डीएम, एसएसपी ने जिला अस्पताल, बागवाला में टीकाकरण का लिया जायजा टीकाकरण


एटा। शासन के निर्देशांे के अनुपालन में कोविड-19 टीकाकरण का जनपद के 06 केन्द्रों पर आयोजन किया गया। इसके तहत जनपद के जिला अस्पताल प्रथम, जिला अस्पताल द्वितीय, महिला चिकित्सालय, न्यू पीएचसी बागवाला, जलेसर सीएचसी, अलीगंज सीएचसी पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल, महिला अस्पताल एवं न्यू पीएचसी बागवाला पहुंचकर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। 
डीएम, एसएसपी ने इस दौरान टीकाकरण स्थलों पर समस्त व्यवस्थाएं सुचारू एवं कोविड-19 की गाईड लाइन के अनुसार सम्पादित किए जाने हेतु मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनपद के जिला अस्पताल प्रथम में 105, जिला अस्पताल द्वितीय में 105, महिला चिकित्सालय में 105 एवं जलेसर, अलीगंज, बागवाला में 200-200 सहित कुल 915 कार्मिकों आदि को टीकाकरण कार्य किए जाने हेतु चिन्हित किया गया। जिला अस्पताल में सर्वप्रथम अरूणा देवी, जिला अस्पताल द्वितीय में अशोक कुमार, महिला चिकित्सालय में डा0 हर्षवर्धन बिसारिया, न्यू पीएचसी बागवाला में डा0 नकुल राना को प्रथम टीका लगाया गया। टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को 30 मिनट तक टीकाकरण केन्द्र के सामने बनाए आब्जर्वेशन कक्ष में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में बैठाया गया। 
इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, सीएमएस डा0 अशोक कुमार, एसीएमओ डा0 राम सिंह, डा0 नकुल राना सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,