भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के निधन पर पीएम मोदी-लता मंगेशकर व और भी कलाकारो ने जताया शोक
भजन गायक नरेंद्र चंचल का शुक्रवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है. 'चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे लोकप्रिय भजनों को अपनी आवाज देने वाले नरेंद्र की उम्र 80 साल थी. बीते काफी समय से वह बीमार चल रहे थे और उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. नरेंद्र के निधन पर उनके फैन्स और शुभचिंतकों में शोक का माहौल है. सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और दलेर मेहंदी समेत तमाम सेलेब्रिटीज ने शोक व्यक्त किया है.
- पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी में ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम् शांति."
- दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, "मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी गायक, मातारानी के भक्त नरेंद्र चंचल जी का आज स्वर्गवास हुआ. ये सुनके मुझे बहुतबहुत दुख हुआ.वो बहुत अच्छे इंसान थे,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मैं उनको विनम्र श्रद्धांजली अर्पण करती हूं."
- पंजाबी पॉप सिंगिंग के बादशाह दलेर मेहंदी ने ट्वीट कर कहा, "दिल को बहुत दुख हुआ कि आइकॉनिक और लोकप्रिय सिंगर नरेंद्र चंचल जी इस दुनिया को छोड़कर विदा हो गए. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. उनके परिवार और फैन्स को मेरी सांत्वनाएं."
- क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट किया, "नरेंद्र चंचल जी के परलोक सिधार जाने की खबर सुनकर बहुत आहत हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
वायरल हुआ था कोरोना भजन
बीते साल कोविड के दौर में कोविड को लेकर ढेरों गाने बने थे जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसी तरह पैनडेमिक के इस दौर में नरेंद चंचल ने भी कोरोना को लेकर एक गाना गाया था. ये गाना भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. माता वैष्णो देवी को लेकर नरेंद्र की नरेंद्र की बहुत आस्था थी. वह 1944 से लगातार हर साल माता वैष्णो देवी के दरबार में आयोजित होने वाली वार्षिक जागरण में जाया करते थे.
No comments:
Post a Comment