जागरूक नागरिक से सम्मानित हुये पवन रावत कालपी पुलिस की पीआरबी ने किया सम्मानित
कालपी - अपर पुलिस महानिदेशक 112 लखनऊ के निर्देश पर पीआरबी की टीम नगर के अदलसराय निवासी पवन रावत के आवास पहुंची जहां उन्हें 29 नवम्बर को एक बालक भटक जाने पर जिस जागरूकता का परिचय दिया।उन्हें जागरूक नागरिक होने का प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार की शाम डायल 112 की पीआरबी यू०पी०32 डी०जी०1588 के कान्स्टेबल बृजेश कुमार,एच०जी०चालक सिद्वार्थ कुमार व महिला कान्स्टेबल बीना देवी ने अपर पुलिस महानिदेशक 112 असीम अरुण लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर अदलसराय कालपी स्थित पवन रावत के पास पहुंची तथा उन्हें दिनांक 29 नवम्बर 2020 को एक मासूम बच्चा भटक गया था।आपके द्वारा एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देतू हुये पीआरबी को सूचना दी गई थी।जिसपर पीआरबी ने उनके परिजनों का पता कर बच्चे को परिवारजनों को साकुशल सौप दिया गया।आपने एक जागरूक नागरिक होने का दायित्व निभाया था।इसलिये पुलिस विभाग की ओर से आपको सम्मानित किया जा रहा है।यह पहला मौका है जब इस प्रकार का सम्मान किसी को मिला है। वहीं प्रशस्तिपत्र का सम्मान प्राप्त कर चुके पवन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि उनका एक भारतीय नागरिक होने के नाते जो कत्वर्य था वह पूरा किया था।
No comments:
Post a Comment