वेबसीरीज तांडव को लेकर परशुराम सेना एवं बजरंग दल ने डायरेक्टर अली अब्बास का पुतला दहन किया
कालपी (जालौन) दिन रविवार को कदौरा बस स्टैंड मे पवन द्विवेदी परशुराम सेना के एवं बजरंग दल निमिष चौरसिया के नेतृत्व में कस्बा कदौरा बस स्टैंड में वेबसीरीज तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास का पुतला दहन किया वेब सीरीजमैं हिंदुत्व की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य दिखाए गए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस वेब सीरीज में देवी देवताओं को गलत तरह से दर्शाया गया है जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचा है इस तरह से विरोध करके हम लोग इस वेबसीरीज को रिलीज होने से रोकना चाहते हैं जिससे हिंदुत्व की भावना को ठेस ना पहुंचे और वेबसीरीज जगत के लोगों को भी यह पता चलना चाहिए कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर वह वेबसीरीज इंडस्ट्रीज को बदनाम ना कर सके इस मौके पर पवन द्विवेदी नगर अध्यक्ष परशुराम सेना श्यामू महाराज निमिष चौरसिया मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष राम श्याम यादव आदित्य त्रिपाठी प्रिंस द्विवेदी मयंक सिंह सत्यम पांडे अवनीश महाराज अरविंद यादव दीपेंद्र द्विवेदी गजेंद्र सिंह रितिक तिवारी महेश नैतिक रवि चतेला श्रीधर कपिल मोहन भानु विराज आदि सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के और परशुराम सेना के लोग शामिल रहे.
No comments:
Post a Comment