कोरोना बैक्सीन लेने के 48 घन्टे पूरे होने के बाद बोले पूर्व विधायक - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, January 25, 2021

कोरोना बैक्सीन लेने के 48 घन्टे पूरे होने के बाद बोले पूर्व विधायक

 कोरोना बैक्सीन लेने के 48 घन्टे पूरे होने के बाद बोले पूर्व विधायक 

कालपी - कोरोना बैक्सीन के दूसरे चक्र में कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ली गई कोरोना बैक्सीन की डोज के 48 घन्टे पूरे होने के बाद भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व विधायक तथा सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डा०अरूण मैहरोत्रा ने एक मुलाकात में बताया कि 48 घन्टे बीत चुके है वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है।देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व स्वास्थ्य मंत्री डा०हर्ष बर्धन जी के दिशानिर्देशन में जिस प्रकार से स्वदेशी कोरोना बैक्सीन को तैयार करने में भारत सफल रहा।निश्चित रूप से बडी़ उपलब्धि है।वही देश का सबसे बडा़ राज्य उ०प्र०में सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देशन में बैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ हो चुका हे।कालपी मे अभी तक 179 व पूरे जनपद में 22 जवरी को 795 लोगों को बैक्सीन का टीकाकरण हो चुका है।कही से कोई गलत रिर्पोट नहीं आयी है।मै पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हूं।उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि जब भी जिहका क्रम आये आप निर्भीक होकर बैक्सीनेशन कराये तथा अपने को सुरक्षित करे अपने परिवार व मुहल्लें व प्रदेश व देश को सुरक्षित करने में अपना योगदान दे।उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहाकि विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे आरोप मातृ लोगों में भ्रम पैदा करने के लिये किया जा रहा है।वह विपक्ष होने का धर्म निभाये।इसके साथ ही उन्होंने कहाकि वैज्ञानिक कोई भी चीज तैयार करता है तो किसी दल के नेता व कार्यकर्ता को देखकर नहीं करता बल्कि इसका लाभ सभी को मिले इस लिये तैयार करता है।









No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,