प्रभू श्री राम जन्म भूमि निर्वान कार्य हेतू भक्त कर रहे है बढ चढ़ कर तन, मन, धन से सहयोग
प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण हेतु फ़ंड कलेक्शन का कार्य आरम्भ हो चुका है.यह मंदिर मानवता के इतिहास का सबसे शानदार धार्मिक स्थल बनेगा. लोगों में इतनी श्रद्धा है गाँव देहात में देखा जा सकता है की सभी अपना आर्थिक योगदान में बढ चढ़ कर आगे आ रहे है। उत्तर प्रदेश जिला संतकबीर नगर से श्री राम भक्त अनिल त्रिपाठी ने राम मंदिर के लिए दिया दो लाख से ज्यादा चंदा. समाजसेवी दुर्गेश तिवारी ने राम मंदिर निर्माण में दिया 21000 रूपये का योगदान.
यह धर्म का कार्य है, किसी एक के करने से सम्भव नहीं, किसी एक के बस का नहीं. मंदिर का निर्माण सबके सहयोग से ही होता है, वह भी ऐसा मंदिर जिसके लिए चार सौ साल युद्ध लड़ कर जीता गया.इसलिए विश्व के हर कोने से प्रभू श्री राम भक्त कर रहे है अपना अपना योगदान।
No comments:
Post a Comment