भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने दो दिवसीय राज्य दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे संगठन संबंधी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की संगठन संबंधी गतिविधियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने दो दिवसीय राज्य दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ संतकबीरनगर जिले के युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी भी मौजूद थे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से वैभव ने मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा। आगामी चुनाव के मद्देनजर युवाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम में जुटी बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का बने संतकबीरनगर जिले के रहने वाले वैभव चतुर्वेदी को आशीर्वाद देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वैभव से अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की बात कही। लखनऊ में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में अगली पंक्ति में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ बैठे संतकबीरनगर जिले के वैभव चतुर्वेदी से जुड़ी तस्वीरे इस बात की साफ गवाही देती बनी कि जिले के संगठन में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बीजेपी के दिग्गज नेताओं से लगातार संपर्क में रहने वाले वैभव चतुर्वेदी को प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आये राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आशीर्वाद प्राप्ति के बाद जिले की सियासत के समीकरण में जल्द ही बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लखनऊ आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के सपने को साकार करने में तल्लीन और साहसिक फैसलों के जरिये दुनिया को कोरोना प्रबंधन की राह दिखाने वाले नरेंद्र मोदी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री तो हैं ही, उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण मनोयोग से आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खुद को देश का अव्वल मुख्यमंत्री साबित किया है। इस दौरान उन्होंने युवा भाजपाई नेताओं को ये सन्देश दिया कि देश का भविष्य पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है।
No comments:
Post a Comment