आज एक बार फिर इंसानियत का परिचय देखने को मिला बाड़ी वार्ड नंबर 29 हाैद :
कल रात को 2 साडों के बीच हुए झगड़े में एक सांड 40-50 फुट गहरे सूखे कुए में जा गिरा ! वार्ड वासियों ने तुरंत अपने वार्ड पार्षद संगीत शर्मा (संजय) को सूचित किया ! देर रात होने के कारण बेजुवान जानवर को बहार नहीं निकाला गया उसे रात को उसी कुएं में चारा पानी डाला और सुबह होने का इंतजार किया और सुबह होते ही पार्षद महोदय ने नगर पालिका बाडी के अधिशाषी अधिकारी दीपक चंद्र गोयल और सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा को सूचना दी ! दीपक गोयल और सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा अपनी टीम के साथ वहां आये ! पार्षद संगीत शर्मा और सभी भाइयों के सहयोग से 3-4 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद उसे सफलतापूर्वक सुरक्षित बाहर निकाला गया जिससे आज फिर एक बार इंसानियत का परिचय देखने को मिला वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद संगीत शर्मा और अधिषाशी अधिकारी दीपक चंद गोयल एवं सफाई प्रभारी सीताराम शर्मा का आभार व्यक्त किया!
No comments:
Post a Comment