आज दिनांक 15 जनवरी 2021 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा बाड़ी के द्वारा सेना दिवस गांधी पार्क बाड़ी में मनाया
आज दिनांक 15 जनवरी 2021 को अखिल भारती पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा बाड़ी के द्वारा सेना दिवस गांधी पार्क बाड़ी में मनाया जिसमें अध्यक्षता सूबेदार मेजर मुकेश चन्द्र शर्मा ने की और संचालन जगदीश जगरिया जी द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया साथी सभी पूर्व सैनिकों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए इसके पश्चात सूबेदार मेजर मुकेश चन्द्र शर्मा के द्वारा सेना दिवस के बारे में प्रकाश डाला गया जिसमें बताया की हमारे सब प्रथम सेना की कमान संभालने वाले फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा रहे जिन्होंने शन 1949 को ब्रिटिश कमांडर फ्रांसिस बूचर से कमान अपने हाथों में ली।
साथ ही बताया की फील्ड मार्शल k.m. करिअप्पा साहब ने भारत-पाक युद्ध 1947 में इंडियन आर्मी की अगुवाई की आज के दिन अलग-अलग रेजिमेंट के द्वारा परेड की जाती है और झांकियां निकाली जाती है . सभी सम्मानीय पूर्व सैनिकों का धन्यवाद दिया गया जिस में उपस्थित श्री जगदीश जगरिया रणवीर सिंह परमार बनवारी सिंह परमार रघुवीर सिंह परमार संतोष सिंह परमार महाराज सिंह यादव विजेंद्र सिंह जाट ओमवीर सिंह चौधरी बने सिंह विशाल सिंह सुल्तान खान और अन्य महानुभाव और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे अंत में भारत माता की जय वंदे मातरम के साथ समापन किया। आप सभी पधारे बाड़ी से (कान्हा शर्मा की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment