पटवारियों ने किया अतिरिक्त पटवार मण्डलों का संपूर्ण कार्य बहिष्कार
काले कपड़े में बांधकर तहसील कार्यालय में जमा किया राजस्व रिकॉर्ड धौलपुर पटवार संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि पटवारी प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण एवं अंतिम कड़ी है सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लागू करने में पटवारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है पटवारी एक अल्प वेतनभोगी कर्मचारी है और राजस्थान पटवार संघ वेतन सुधार हेतु वर्षों से अपनी बात विभिन्न स्तरों पर विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाता रहा है सरकार एवं राजस्थान पटवार संघ के मध्य अनेक बार इस संबंध में समझौते भी हुए हैं गत समझौता 28 अप्रैल 2018 को श्रीमान मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में हो चुका है लेकिन आज दिनांक तक वेतन सुधार के संबंध में कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है राजस्थान पटवार संघ गत 1 वर्ष से लगातार ज्ञापनों आदि के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहा है राजस्थान पटवार संघ पटवारी की वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौते एवं पटवारी के कार्य की बहुआयामी राजस्व प्रशासन एवं तकनीकी प्रकृति के मध्य नजर ग्रेड पर 3600 (पे लेवल 10) करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए एसीपी योजना अंतर्गत 9 18 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7 14 21 28 वह 32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए दिनांक 9 जनवरी 2021 की महासमिति में सभी जिला कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणीयों के समस्त सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया गया था कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा अपनी मांगों के संबंध में चल रहे कार्यक्रम "पटवारी हक यात्रा" के तहत आगामी चरण में 15 जनवरी 2021 से अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य बहिष्कार किया जाएगा अतः धौलपुर जिले के समस्त तहसीलों में पटवारियों ने समस्त राजस्व रिकॉर्ड काले कपड़े में बांधकर तहसीलदार कार्यालय में जमा करवा कर अतिरिक्त पटवार मंडलों का संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया है .
(धौलपुर से कृष्ण कांत शुक्ला की रिपोर्ट)
No comments:
Post a Comment