धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस में हुई भिड़ंत, 1 की मौके पर ही मौत, कई घायल
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना इलाके के सैपऊ रोड पर गुरुवार सुबह 5 बजे एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। आदर्श नगर के पास हुये इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित कर दिया है।
यह हादसा सदर थाना इलाके के आदर्श नगर के पास तब हुआ जब बस और ट्रक में आपस में टकराय गये। भिड़ंत के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। भीषण टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए जिन्होंने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। आधा दर्जन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment