जयपुर से झांसी की उड़ान पर सेना के हेलीकॉप्टर में गड़बड़ी, कैलादेवी में इमरजेंसी लैंडिंग, बड़ा हादसा टला
कैलादेवी के बरगमा गांव में स्कूल के पास यह हेलीकॉप्टर उतारा गया। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना के बाद कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। कैलादेवी में आपात स्थिति में दी लैंडिंग को लेकर कैलादेवी पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह मीणा ने बताया कि आर्मी के हेलीकॉप्टर में अचानक कैला देवी के जंगलों के पास उड़ते हुए तकनीकी खराबी आ गई। जिसे कस्बे में मंदिर ट्रस्ट के स्कूल के पास में उतारा गया।
आर्मी हेलीकॉप्टर जयपुर से झांसी के लिए जा रहा था। जिसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई। सैन्य हेलीकाप्टर को कैलादेवी में ही लैंडिंग देनी पड़ी। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। हेलीकॉप्टर मैं आई तकनीकी खराबी को जांच करने के लिए दूसरे हेलीकॉप्टर से इंजीनियरों ने आकर तकनीकी खराबी को सुधारा है। उसके बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने केला देवी से रवानगी ली। इस दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
No comments:
Post a Comment