गुजरात: अहमदाबाद: क्या गुजरात में दो विधायक देंगे इस्तीफा? कांतिभाई अमृतिया के चैलेंज को गोपाल इटालिया ने किया स्वीकार, जानें सबकुछ
गुजरात में बीजेपी के मोरबी से विधायक कांतिभाई अमृतिया के चैलेंज पर राजनीति गरमा गई है। अक्टूबर 2022 में जब मोरबी का झूलता ब्रिज टूटा था तब कांतिभाई अमृतिया लोगों को बचाने लिए नदी में कूद गए थे। गुजरात के बड़े हादसे में वह हीरो बनकर उभरे थे। बीजेपी ने उन्हें 2022 के चुनावों में टिकट दे दिया था। वह विधायक बन गए थे। कांतिभाई अमृतिया ने गुजरात में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता गोपाल इटालिया को मोरबी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि अगर गोपाल इटालिया मोरबी से जीत जाएंगे तो वह दो करोड़ रुपये इनाम राशि के तौर भी देंगे। कांतिभाई अमृतिया ने आप के विसावदर में जीतने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मोरबी में समस्याओं पर घेरे जाने के बाद यह चैलेंज दिया था।
मोरबी हादसे के बाद मिला था टिकट
कांतिभाई अमृतिया 2022 में सातवीं बार विधायक बने थे। मोरबी हादसे के वक्त पर पूर्व विधायक थे, लेकिन हादसे में पीड़ितों की मदद के चलते उन्हें बीजेपी ने टिकट दे दिया था और कांग्रेस से बीजेपी में आगे तत्कालीन मंत्री और विधायक ब्रजेश मेरजा का टिकट काट दिया था। कांतिभाई अमृतिया मोरबी में फिर कमल खिलाने में सफल हुए थे। कांतिलाल अमृतिया का कहना है कि मोरबी में आप कार्यकर्ता गैर जरूरी तरीको से गोपाल इटालिया का नाम लेकर धमकाते हैं। अगर गोपाल इटालिया में हिम्मत है तो वह मोरबी से लड़कर दिखाएं। कांतिभाई अमृतिया के चैलेंज पर गोपाल इटालिया ने कहा है कि वह चुनाव लड़ने को तैयार है। कांतिभाई को सोमवार को बिना किसी से परामर्श के पहले अपना इस्तीफा देना चाहिए, ताकि विधानसभा चुनाव हों।
इटालिया बोले अमृतिया का चैलेंज मंजूर
गोपाल इटालिया ने कहा है कि ऐसा करने के लिए कांतिभाई अमृतिया बीजेपी प्रदेश प्रमुख और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का बहाना न बनाएं। न ही उनसे पूछें और इस्तीफा दे दें। गोपाल इटालिया के चैलेंज स्वीकार करने के बाद अब अमृतिया कह रहे हैं कि गोपाल इटालिया भी इस्तीफा दें और चुनाव लड़ें। गोपाल इटालिया हाल पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा उप चुनावों में विसावदर से जीते हैं। उन्होंने प्रतिष्ठापूर्ण मुकाबले में बीजेपी के किरीट पटेल को 10 हजार से अधिक वोटों से हराया था। विसावदर में गोपाल की जीत के बाद आप कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं। इसी के तहत मोरबी में आप कार्यकर्ता समस्याएं उठा रहे थे। इस पर कांतिभाई अमृतिया ने कहा था कि आप कार्यकर्ता गोपाल इटालिया का नाम लेकर मोरबी में धमकी देते हैं। कांतिभाई अमृतिया के चैलेंज को गोपाल इटालिया के स्वीकार कर लेने से राजनीति गरमा गई है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment