हरियाणा: कैथल: कैथल में प्रशासन के द्वार पहुंचा बारिश का पानी ये बताने... डीसी महोदया! आप के दावे फेल हैं
बुधवार दोपहर बाद हुई मात्र 30 मिनट की बारिश ने कैथल प्रशासन के उन तमाम दावों की हकीकत उजागर कर दी, जिनमें मॉनसून से पहले तैयारियां पूरी होने का दावा किया गया था। कैथल की डिप्टी कमिश्नर (DC) ने नगर परिषद और जनस्वास्थ्य विभाग के साथ निरीक्षण कर नालों और सीवरेज की सफाई पूरी होने की बात कही थी, लेकिन इस हल्की बारिश ने पूरे सिस्टम को फेल साबित कर दिया। हालत यह हो गई कि बारिश का पानी खुद जिला सचिवालय और कोर्ट परिसर में भर गया, जो ये बताने के लिए काफी है कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।
सचिवालय से लेकर कोर्ट परिसर तक जलमग्न
बारिश के तुरंत बाद जिला सचिवालय और कोर्ट परिसर में पानी भर गया। कर्मचारी खुद ढक्कन खोलकर पानी निकालते नजर आए। कोर्ट परिसर की हालत भी बेहद खराब रही, जहां जलभराव और कीचड़ से आवाजाही मुश्किल हो गई। शहर की मुख्य सड़कें और अंदरूनी गलियां जैसे कि भगत सिंह चौक, हिंदू स्कूल रोड, एसबीआई रोड, पिहोवा चौक, छात्रावास रोड, फ्रेंड्स कॉलोनी, बाला जी कॉलोनी और सेक्टर 18, 19, 20 पूरी तरह जलमग्न हो गए।
बाजारों में पानी इस कदर बह रहा था मानो कोई नदी बह रही हो। दुकानों और घरों में पानी घुस गया जिससे लाखों का नुकसान हुआ।
सीवरेज ओवरफ्लो, बदबू और गंदगी से हाल बेहाल
प्रशासन ने नालों और सीवरेज की सफाई के दावे किए थे, लेकिन हकीकत ये रही कि कई इलाकों में सीवरेज ओवरफ्लो हो गया और गलियों में सड़े पानी की बदबू फैल गई। लोगों को खुद बाल्टी और मग लेकर पानी निकालना पड़ा। बारिश के समय बच्चों को ट्यूशन या स्कूल से घर लाना चुनौती बन गया। कई बाइक और स्कूटी सवार गलियों में भरे पानी में फंसते नजर आए।
सीवरेज ओवरफ्लो, बदबू और गंदगी से हाल बेहाल
प्रशासन ने नालों और सीवरेज की सफाई के दावे किए थे, लेकिन हकीकत ये रही कि कई इलाकों में सीवरेज ओवरफ्लो हो गया और गलियों में सड़े पानी की बदबू फैल गई। लोगों को खुद बाल्टी और मग लेकर पानी निकालना पड़ा। बारिश के समय बच्चों को ट्यूशन या स्कूल से घर लाना चुनौती बन गया। कई बाइक और स्कूटी सवार गलियों में भरे पानी में फंसते नजर आए।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment