रोहतक: राजस्थान पुराने लड़ाकू विमानों को नए जेट्स से बदले... हरियाणा के शहीद स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र के भाई की सरकार से मांग - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, July 11, 2025

रोहतक: राजस्थान पुराने लड़ाकू विमानों को नए जेट्स से बदले... हरियाणा के शहीद स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र के भाई की सरकार से मांग

रोहतक: राजस्थान पुराने लड़ाकू विमानों को नए जेट्स से बदले... हरियाणा के शहीद स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र के भाई की सरकार से मांग 

राजस्थान में बुधवार को हुए जागुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर लोकेन्द्र सिंह सिंधु को गुरुवार को रोहतक में हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। गुरुवार शाम को रोहतक में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद अमर रहें’ के नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों में गुस्सा इस बात को लेकर भी देखा गया कि सरकार का कोई भी वरिष्ठ प्रतिनिधि, न तो कोई मंत्री, सांसद और न ही विधायक अंतिम संस्कार में मौजूद रहा।

एक महीने पहले बने थे पिता
बता दें कि इस हादसे में उनके साथ फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह भी शहीद हो गए थे। दोनों वायुसेना के जांबाज़ अफसरों ने आखिरी वक्त तक गांव को बचाने के लिए जेट को आबादी से दूर मोड़ा और खुद की जान जोखिम में डाल दी। जानकारी के मुताबिक, लोकेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी सुरभि सिंधु, जो एक डॉक्टर हैं। एक महीने पहले ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। दोनों की शादी कोविड काल में हुई थी, और 10 जून को उनकी पत्नी ने हिसार स्थित अपने मायके में बेटे को जन्म दिया था। परिवार अभी इस खुशी में डूबा था कि यह दुखद खबर आ गई।

भाई ने कहा- लोकेंद्र पर गर्व है
शहीद लोकेन्द्र के भाई ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें अपने भाई और भारतीय वायुसेना पर गर्व है। परिवार ने उन्हें मुस्कान के साथ अंतिम सलामी दी, क्योंकि वो देश के लिए बड़े उद्देश्य की पूर्ति में शहीद हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुराने लड़ाकू विमानों को अब नए जेट्स से बदलने की सख्त ज़रूरत है।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,