मध्य प्रदेश: सागर: बीच पुल से तिनके की तरह बह गई कार, युवकों ने गेट खोलकर लगा दी छलांग, 35 सेकंड में दिखा कयामत
मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। तेज बारिश के कारण खेरवाहा गांव के पास एक पुल पर पानी का बहाव तेज था। इस बहाव में एक फोर व्हीलर कार बह गई। कार में सवार लोग घबराकर कूद गए और अपनी जान बचाई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई।
तिनके की तरह बह गई कार
तेज बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। खेरवाहा गांव के पास बने पुल पर एक कार तेज बहाव में फंस गई। कार तिनके की तरह बहने लगी। इस घटना का 37 सेकंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो देखकर कोई भी डर जाएगा।
पुल के बीच से बह गई कार
वीडियो में दिखता है कि जैसे ही कार पुल के बीच में पहुंचती है, अचानक तेज बहाव उसे बहा ले जाता है। कार में बैठे लोग डर जाते हैं। वे तुरंत दरवाजा खोलकर कूदने लगते हैं। ड्राइवर सहित तीनों युवक बहते हुए किनारे तक पहुंचते हैं। इस तरह वे अपनी जान बचाने में सफल होते हैं।
पेड़ से अटक गई कार
खुशकिस्मती से कार थोड़ी दूर जाकर एक पेड़ में अटक गई। इससे कार में सवार युवक बाहर निकल पाए। वीडियो में दिख रहा है कि पानी का बहाव कितना तेज था। कार सवारों ने सही समय पर कूदकर अपनी जान बचाई। अगर वे थोड़ी देर भी करते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पानी का बहाव कितना खतरनाक था। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि एमपी में कई दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं। जल्दबाजी के चक्कर में लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। साथ ही कई लोगों को जान भी गंवानी पड़ रही है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment