उत्तर प्रदेश: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 22 उप निरीक्षकों के तबादले - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, July 8, 2025

उत्तर प्रदेश: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 22 उप निरीक्षकों के तबादले

उत्तर प्रदेश: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में बड़ा फेरबदल, 22 उप निरीक्षकों के तबादले 


 लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को 22 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें हजरतगंज, आलमबाग, हुसैनगंज जैसे कई थानों के नाम शामिल हैं। जो अधिकारी लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात थे, उन्हें नई जगहों पर भेजा गया है, ताकि काम में सुधार हो और जिम्मेदारी ठीक से निभाई जा सके। तबादलों की सूची सामने आते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई है और सभी अधिकारी नई जगह ज्वाइन करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि इस कदम से कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

अमित कुमार सिंह बने हलवासिया चौकी प्रभारी

उप निरीक्षक शिवम पांडे को चौकी प्रभारी डालीबाग से हटाकर चौकी प्रभारी नरही बनाया गया है। वेद प्रकाश यादव को बीट प्रभारी पेपर मिल कॉलोनी से चौकी प्रभारी छिदवापुर थाना हुसैनगंज बनाया गया है। सागर खुराना को चौकी प्रभारी छितवापुर, थाना हुसैनगंज से चौकी प्रभारी पुराना किला थाना हुसैनगंज बनाया गया है। अनुराग कुमार सिंह को महानगर थाने से बीट प्रभारी अकबरनगर थाना महानगर बनाया गया है। उप निरीक्षक अवधेश कुमार को चौकी प्रभारी पुराना किला थाना हुसैनगंज से आलमबाग थाने में स्थानांतरित किया गया है।

उप निरीक्षक अर्चना यादव को चौकी प्रभारी हलवाशिया से थाना आलमबाग, जितेंद्र दुबे को बीट प्रभारी अकबरनगर थाना महानगर से चौकी प्रभारी बांग्ला बाजार थाना आशियाना, अमित कुमार सिंह को चौकी प्रभारी नरही से चौकी प्रभारी हलवासिया, चंदन कुमार मिश्रा को हजरतगंज से चौकी प्रभारी दक्षिणी थाना हजरतगंज, अमरपाल अग्निहोत्री को चौकी प्रभारी रमाबाई थाना आशियाना से चौकी प्रभारी चंदर नगर थाना आलमबाग बनाया गया है। वहीं, सुनील कुमार मोतरा को चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा थाना आलमबाग से चौकी प्रभारी LDA बनाया गया है।

आर्यन नैन को बनाया गया डालीबाग चौकी प्रभारी

उप निरीक्षक आर्यन नैन को थाना गौतमपल्ली से चौकी प्रभारी डालीबाग, सुधा दीक्षित को हजरतगंज थाने से चौकी प्रभारी जवाहर भवन, संदीप कुमार को बीट प्रभारी बस अड्डा थाना आलमबाग से चौकी प्रभारी गढ़ी कनौरा, इसरार अहमद खान को आलमबाग थाने से चौकी प्रभारी भिलावा थाना आलमबाग, उप निरीक्षक दीपक को चौकी प्रभारी भिलावा थाना आलमबाग से महानगर थाने भेजा गया है। सुरेश कुमार को बीट प्रभारी फतेह अली थाना आलमबाग से हटकर हजरतगंज थाने भेजा गया है। शुभम मेहंदिया को चौकी प्रभारी LDA थाना आलमबाग से हजरतगंज भेजा गया है। धनंजय सिंह को चौकी प्रभारी बांग्ला बाजार से बीट प्रभारी पेपर मिल कॉलोनी और शिव प्रकाश सिंह को आलमबाग थाने से स्थानांतरित करते हुए चौकी प्रभारी मवैया बनाया गया है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,