बिहार:पटना: जमीन विवाद में मर्डर, 10 कट्ठे के लिए सरेराह मारी गोली - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, July 21, 2025

बिहार:पटना: जमीन विवाद में मर्डर, 10 कट्ठे के लिए सरेराह मारी गोली

 बिहार:पटना: जमीन विवाद में मर्डर, 10 कट्ठे के लिए सरेराह मारी गोली


बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सदावह गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह घटना जमीनी विवाद के चलते हुई। बाइक सवार अपराधियों ने आदित्य कुमार उर्फ छोटे को सरेआम गोली मार दी। गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता विजय सिंह ने बताया कि उनके बेटे की हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है। उनका गांव के ही नीतीश कुमार के साथ जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। विजय सिंह ने कहा कि बेटा आदित्य कुमार पटना से घर लौटा था और आज सुबह में घर के पास खड़ा था तभी नीतीश, सोनू और रौशन के साथ पहुंचता है और जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने लगता है। इसी दौरान नीतीश कुमार ने गोली मार दी। उनके अनुसार, लगभग 10 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद पिछले कई सालों से चल रहा है। पटना पश्चिम सिटी SP भानु प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घटना के पीछे जमीन विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,