लखनऊ: में BMW-बाइक से 5 किलोमीटर किया पीछा, बीटेक छात्र को घोंपा चाकू, स्कूटी सवार ने किया था ओवरटेक - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, January 26, 2025

लखनऊ: में BMW-बाइक से 5 किलोमीटर किया पीछा, बीटेक छात्र को घोंपा चाकू, स्कूटी सवार ने किया था ओवरटेक

 लखनऊ: में BMW-बाइक से 5 किलोमीटर किया पीछा, बीटेक छात्र को घोंपा चाकू, स्कूटी सवार ने किया था ओवरटेक


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीटेक छात्र पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। युवक की पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। दरअसल, बीटेक छात्र का तीन युवकों से ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। मामला चिनहट मटियारी इलाके में शुरू हुआ। ओवरटेक मामले में बीटेक छात्र और तीनों बाइक सवारों के बीच झगड़ा बढ़ा। इस पर राहगीर जुट गए। बीच-बचाव से मामला शांत हो गया। इसके बाद स्कूटी सवार बीटेक छात्र विभूतिखंड की तरफ जाने लगा। बाइक सवारों ने मटियारी से कुछ आगे बढ़ते ही छात्र का पीछा शुरू किया। बीएमडब्लू सवार साथी भी उनके साथ जुड़ गया। सभी ने युवक को विभूतिखंड इलाके के समिट बिल्डिंग के पास युवक पर हमला बोल दिया।

बीटेक छात्र का करीब पांच किलोमीटर तक पीछा करने के बाद समिट बिल्डिंग के पास स्कूटी सवार छात्र को पीछा कर रहे आरोपियों ने रोक लिया। उसकी पीठ पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। खून से लथपथ छात्र मदद के लिए चिल्लाने लगा। इसी दौरान हमलावर भाग निकले। घायल छात्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, विभूतिखंड कोतवाली में छात्र की तहरीर पर जानलेवा हमला करने का केस नौ लोगों पर दर्ज किया है।

क्या है मामला?

लखनऊ के चिनहट मटियारी इलाके में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अमन दुबे पर बाइक और बीएमडब्लू सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया। घटना शनिवार शाम की है, जब अमन अपने दोस्त निशल यादव के साथ स्कूटी पर सर्विस कराने लालबाग जा रहा था। ओवरटेक को लेकर शुरू हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। दरअसल, मटियारी के पास तीन बाइक सवार युवकों ने गलत दिशा से ओवरटेक किया, जिस पर अमन ने उन्हें सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा। इस पर विवाद शुरू हो गया। युवकों ने अमन और निशल को गालियां दीं, लेकिन राहगीरों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।

इसके बाद अमन और निशल विभूतिखंड की ओर बढ़े, लेकिन पल्सर बाइक और बीएमडब्लू कार सवार युवकों ने उनका पीछा किया। समिट बिल्डिंग के पास पहुंचकर हमलावरों ने स्कूटी को रोक लिया। पल्सर सवार युवक ने अमन को ललकारते हुए कहा कि वहां तो बच गए थे, अब तुम्हें कौन बचाएगा। इसके बाद उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।

दोस्त भाग, राहगीरों ने बचाई जान

हमलावरों के हमला करने पर अमन का दोस्त निशल वहां से भाग निकला। अमन खून से लथपथ सड़क पर मदद के लिए चिल्लाता रहा। राहगीरों ने आगे आकर उसे बचाया। घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल छात्र को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अमन ने पुलिस को बताया कि हमलावर पल्सर बाइक और बीएमडब्लू कार में सवार थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने समिट बिल्डिंग और मटियारी के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

डीसीपी ने दी जानकारी

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि घायल छात्र की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें बनाई गई हैं। एसीपी विभूतिखंड राधारमण ने कहा कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,