प्रयागराज: 251 kg सोने का सिंहासन, 200 करोड़ कीमत!... महाकुंभ में गोल्डन बाबा को शिष्य ने दिया गजब का तोहफा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, January 25, 2025

प्रयागराज: 251 kg सोने का सिंहासन, 200 करोड़ कीमत!... महाकुंभ में गोल्डन बाबा को शिष्य ने दिया गजब का तोहफा

प्रयागराज: 251 kg सोने का सिंहासन, 200 करोड़ कीमत!... महाकुंभ में गोल्डन बाबा को शिष्य ने दिया गजब का तोहफा 


प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ (Mahakumbh) हर दिन चर्चा के केंद्र में रह रहा है। यहां आए दिन कोई ना कोई चीज वायरल हो रही है। अब श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के पीठाधीश्वर अवधूत बाबा उर्फ आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी का सोने का सिंहासन वायरल हो रहा है। गोल्डन बाबा (Golden Baba) के नाम से मशहूर अरुण गिरी को उनके एक शिष्य ने सिंहासन गिफ्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका वजन 251 किलोग्राम है और कीमत करीब 200 करोड़ आंकी जा रही है।

महाकुंभ में सोने का यह सिंहासन चर्चा का विषय बना हुआ है। आचार्य अरुण गिरी गोल्डन बाबा के नाम से चर्चित हैं। ऐसा बताया जाता है कि वह करीब 6 करोड़ मूल्य का सोना पहनते हैं। आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद के अनुसार, यह अनूठा उपहार आचार्य अरुण गिरी के एक शिष्य ने उन्हें भेंट किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सिंहासन महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-14 में स्थित अवधूत बाबा के शिविर में रखा गया है। इसे दूर से देखने के लिए भीड़ लग रही है। स्वामी प्रकाशानंद ने बताया है कि आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी सोने के आभूषण धारण करते हैं, इसलिए लोग उन्हें गोल्डन बाबा के नाम से पुकारने लगे।

यह खास सिंहासन गिफ्ट करने वाले शिष्य के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। सिंहासन पर सवार होकर महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने जाएंगे। इस सिंहासन पर पैर रखने वाला मंच और स्टूल भी साथ में है।
#VSKNEWS


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,