उज्जैन : हेड कांस्टेबल को पकड़ने के लिए उज्जैन लोकायुक्त ने बनाया तगड़ा प्लान, रिश्वत लेते ही टीम ने धर दबोचा - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, December 16, 2024

उज्जैन : हेड कांस्टेबल को पकड़ने के लिए उज्जैन लोकायुक्त ने बनाया तगड़ा प्लान, रिश्वत लेते ही टीम ने धर दबोचा

उज्जैन : हेड कांस्टेबल को पकड़ने के लिए उज्जैन लोकायुक्त ने बनाया तगड़ा प्लान, रिश्वत लेते ही टीम ने धर दबोचा 


मंदसौर: जिले के भानपुरा थाने में पदस्थ हेड कांस्‍टेबल को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कांस्‍टेबल ने जमानत देने के बदले कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए रुपयों की मांग की थी। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी कांस्टेबल को ट्रैप किया है।
दरअसल, जिले के गांव मानपुरा तहसील भानपुरा के निवासी पप्पू सिंह पिता मानसिंह सोंधिया ने लोकायुक्त में कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके भाई ईश्वर सिंह, तूफान सिंह और बंसीलाल के खिलाफ भानपुरा थाने में केस दर्ज हुआ था। थाने में जमानत की कार्रवाई होनी थी। इस कार्रवाई में लिखा-पढ़ी के काम के बदले मुकेश चौहान ने 15 हजार रुपए की मांग की थी।

आरोपी को पकड़ने के लिए लोकायुक्त ने बिछाया जाल

शिकायतकर्ता ने कांस्टेबल की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय पर की थी। उस शिकायत का सत्‍यापन एसपी राजेश पाठक ने डीएसपी सुनील तालान से करवाया। सत्‍यापन में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। इसके लिए 16 दिसंबर की तारीख तय हुई और प्लान के अनुसार शिकायतकर्ता ने जैसे ही कांस्टेबल को रिश्वत के रुपए दिए, तत्काल यहां लोकायुक्त की टीम पहुंच गई और आरोपी कांस्टेबल को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद थाने में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इसके पहले भी लोकायुक्त की टीम ने कई जगहों पर कार्रवाई की है। वहीं इस कार्रवाई से लोगों में पुलिस का भरोसा कम हुआ है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,