गुड़गांव: कैब ड्राइवर ने की लूटपाट, महिला से खाते में ट्रांसफर कराए 55 हजार रुपये, अब कैब कंपनी ने मांगी माफी - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, December 4, 2024

गुड़गांव: कैब ड्राइवर ने की लूटपाट, महिला से खाते में ट्रांसफर कराए 55 हजार रुपये, अब कैब कंपनी ने मांगी माफी

गुड़गांव: कैब ड्राइवर ने की लूटपाट, महिला से खाते में ट्रांसफर कराए 55 हजार रुपये, अब कैब कंपनी ने मांगी माफी 


मॉल में शॉपिंग के बाद ऐप बेस्ड कैब बुक कर घर जा रही महिला के साथ ड्राइवर ने लूट की वारदात कर दी। आरोपी ड्राइवर ने टॉयगन दिखाकर महिला को डराया और 55 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पकड़ा गया। पकड़ा गया ड्राइवर कैब एग्रीगेटर ब्लूस्मार्ट से जुड़ा हुआ है। एग्रीगेटर ब्लूस्मार्ट ने घटना पर माफी मांगी है। कहा है कि वह इस घटना से परेशान है। उसने यात्री और उसके परिवार से माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि वह सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करेगा।
दमन से गुड़गांव आया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि वह पांच महीने पहले जुलाई में दमन से गुड़गांव आया था। वह दमन की एक कंपनी में काम करता था। इसके बाद यहां आकर कैब चलाने लगा। वारदात के बाद उसने पुरानी सिम तोड़कर फेंक दिया। इसके बाद उसने नई सिम ली। यही सिम पुलिस के लिए मददगार बनी। पहले पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हीं की मदद से आरोपी को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से टाय गन, सूटकेस व नकदी बरामद करेगी। उसे मंगलवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अंधेरे में महिला को छोड़कर भागा
खेड़कीदौला एरिया की सेक्टर-86 की माइक्रोटेक ग्रीन बर्ग नामक सोसायटी की 28 वर्षीय मिनी कुमारी शुक्रवार को सेक्टर-68 के एक मॉल में शॉपिंग के लिए गई थीं। उन्होंने यहां से एक सूटकेस और अन्य सामान खरीदा था। सारा सामान उन्होंने नए सूटकेस में डाला। इसके बाद अपने मोबाइल से ऐप बेस्ड ब्लू स्मार्ट नामक कैब बुक की। कैब लेकर यूपी के जालौन का रहने वाला 27 वर्षीय सोनू सिंह पहुंचा। महिला ने सेक्टर-68 से अपनी सोसायटी सेक्टर-86 तक कैब की। वह करीब पौने सात बजे सोसायटी के निकट पहुंची तो यहां आरोपी ने टॉयगन से उन्हें डराया। पहले अपने अकाउंट में यूपीआई मोड से 55 हजार की नकदी ट्रांसफर करवाई। इसके बाद सूटकेस भी लूट लिया। वारदात कर वह महिला को अंधेरे में छोड़कर फरार हो गया।

पुरानी सिम तोड़ी, मकान खाली किया
वारदात के बाद आरोपी ने अपनी पुरानी सिम तोड़कर फेंक दी और नई सिम ली। इसके बाद उसने सिकंदरपुर बढ़ा गांव से वारदात के आधे घंटे बाद ही अपना मकान खाली कर दिया। वह भांगरौला में किराये के नए मकान में चला गया। वारदात के बाद घबराई महिला ने शुक्रवार के बजाय शनिवार को पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की। पुरानी सिम तोड़ने के बाद पुलिस को नई सिम के बारे में सुराग लगा। इसके बाद नई सिम पर काम किया। पुलिस पहले सिकंदरपुर बढ़ा और फिर भांगरौला पहुंची। यहां आरोपी सोनू के पिता को हिरासत में लिया। उनकी मदद से पहले दिल्ली की लोकेशन पाकर टीम वहां पहुंची, फिर फरीदाबाद से रविवार देर शाम आरोपी को पकड़ लिया।

20 हज़ार रुपये कर्ज चुकाने को की वारदात
सामने आया कि आरोपी की तीन साल की बेटी व डेढ़ साल का बेटा है। वह यहां से दमन भागने की फिराक में था। जुलाई में ही वह दमन से यहां आया था। उस पर करीब 20 हजार रुपये कर्ज था। उसने एक दिन पहले की वारदात के लिए प्लान बनाया और घर में पड़ी टॉयगन को गाड़ी में रखा। एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। उसे फिर से मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक ने क्या कहा?
ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक अनमोल सिंह जग्गी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह व्यक्तिगत रूप से महसूस होता है। सुरक्षा हमारा आधार है। चेहरे की पहचान, सुरक्षा हेल्पलाइन और बहुत कुछ। ब्लूस्मार्ट की विस्तृत दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया, हमारी क्यूआरटी टीम की त्वरित कार्रवाई के साथ, यह सुनिश्चित करती है कि घटना की सूचना दिए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को पकड़ लिया जाए।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,