सूरत: सूरत के 20 कारीगरों ने मिलकर तीन महीने में बनाई पीएम मोदी की सोने की मूर्ति, वजन रखा 156 ग्राम - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, January 21, 2023

सूरत: सूरत के 20 कारीगरों ने मिलकर तीन महीने में बनाई पीएम मोदी की सोने की मूर्ति, वजन रखा 156 ग्राम

सूरत: सूरत के 20 कारीगरों ने मिलकर तीन महीने में बनाई पीएम मोदी की सोने की मूर्ति, वजन रखा 156 ग्राम, जानिए वजह 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति चर्चा में है। 18 कैरेट सोने से बनी इस मूर्ति का वजन 156 ग्राम है। इसे बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी में पेश किया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी की सोने की मूर्ति घूमती हुई दिखाई दे रही है। उसके नीचे मूर्ति का वजन 156 ग्राम लिखा है जिसके पीछे एक खास वजह है। इतने कम सोने में इतनी खूबसूरत मूर्ति बनाना वाकई कलाकारी है। यह मूर्ति गुजरात के सूरत निवासी जौहरी ने बनवाई है।

तीन महीने में बनकर तैयार हुई मूर्ति
बसंत बोहरा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया, 'वह नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं और उन्हें समर्पित करने के लिए कुछ बनाना चाहते थे।' बसंत बोहरा ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया, 'हमारे कारखाने में इस मूर्ति को बनाने में करीब 20 कारीगरों को लगभग तीन महीने लगे। 

मूर्ति की कीमत 11 लाख रुपये
बोहरा ने बताया कि इस मूर्ति को बनाने में 10.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया, 'मेरा एक दोस्त यह मूर्ति खरीदना चाहता है। हमने इसे बनवाने में साढ़े 10 लाख रुपये खर्च किए हैं और हमने इसकी 11 लाख रुपये की कीमत लगाई है। मेरे दोस्त ने बताया कि वह इसे पीएम मोदी को गिफ्ट करेगा।'
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,