उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, इलाज के साथ मिल रहा है नोटिस !
जिले में जहां भी डेंगू के मरीज पाए जा रहे हैं। वहां जिला अस्पताल की टीम जा रही हैं। और उस जगह पर फॉगिंग मशीन के जरिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। ऐसे में मरीज के घर की भी जांच की जा रही है। अगर मरीज के घर में डेंगू के लार्वा मिले तो उनके घर को नोटिस जारी किया जा रहा है और एक हफ्ते का टाइम भी दिया जा रहा है। जिला अस्पताल की टीम उस घर पुनः जाएगी फिर अगर लार्वा मिला तो इस बार उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी और फाइन लगाया जाएगा।
सीएमओ का दावा सफाई फागिंग पर है जोर
गोरखपुर के सीएमओ आशुतोष दुबे ने कहा कि शहर में फागिंग और सफाई पर काफी जोर दिया जा रहा है। हालांकि मरीजों की संख्या बढ़कर 123 हो गई है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के लिए नगर निगम की 36 टीमें बनाई गई हैं। नगर निगम ने इसे 25 जोनों में बांटकर काम प्रारंभ किया है। आपको बता दें लार्वा मिलने पर आरआरटी (RRT) टीम जाकर जांच करती है। फिलहाल जो मरीज सीरियस होते हुए दिखाई देते हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया जाता है। वहीं 108 से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment