लखनऊ: योहारों के सीजन में CNG-PNG के दामों में लगी आग, जानिए लखनऊ समेत इन जिलों का नया रेट
त्योहारों के सीजन के बीच महंगाई ने जेब ढीली करने का काम किया है। सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में बढ़ोतरी से आम आदमी के ऊपर दोहरी मार पड़ी है। ग्रीन गैस ने घरेलू गैस पीएनजी पर तीन रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा सीएनजी के दामों में भी तीन रुपए प्रति किलो का इजाफा किया गया है। नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं।
सीएनजी-पीएनजी के दामों में लगी आग
आज सुबह 6 बजे से लखनऊ, आगरा, उन्नाव में सीएनजी (CNG) की नई कीमत रु 95.00 प्रति किलोग्राम और अयोध्या में रु 96.45 प्रति किलोग्राम हो गई है। अभी वर्तमान में, लखनऊ, उन्नाव में सीएनजी का मूल्य 92.00 प्रति किलोग्राम, आगरा में रु 93.15 प्रति किलोग्राम और अयोध्या में मूल्य 93.45 प्रति किलोग्राम है। घरेलू गैस की कीमत में भी रु 3.00 प्रति स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर की बढोतरी की गई है। वहीं लखनऊ और आगरा में इसकी कीमत 55.20 प्रति स्टैण्डर्ड क्यूबिक मीटर होगी।
वापस आया लेट फीस का नियम
दूसरी ओर पीएनजी कनेक्शन वालों के लिए भी महंगाई के इस दौर में विलंब शुल्क का झटका लगेगा। पीएनजी कनेक्शन के बिल भुगतान में देरी पर अब पहले की तरह विलंब शुल्क देना होगा। कोरोना काल मे ग्रीन गौस ने लेट फीस माफ कर दी थी। लेकिन अब एक अक्टूबर से एक बार फिर भुगतान में देरी होने पर लेट फीस देनी होगी। ऐसे में अब लोगों को बकाया रकम पर दो फीसदी विलंब शुल्क देना होगा। इसके साथ कनेक्शन का इस्तेमाल न करने पर हर महीने पचास रुपए का बिल भी बनेगा।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment