नोएडा: Twin Tower के रिहर्सल और ब्लास्ट के दिन 6 घंटे बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे, 15 Km के दायरे में नहीं जाएगी कोई भी गाड़ी - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, August 17, 2022

नोएडा: Twin Tower के रिहर्सल और ब्लास्ट के दिन 6 घंटे बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे, 15 Km के दायरे में नहीं जाएगी कोई भी गाड़ी

नोएडा: Twin Tower के रिहर्सल और ब्लास्ट के दिन 6 घंटे बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे, 15 Km के दायरे में नहीं जाएगी कोई भी गाड़ी

नोएडा में ट्विन टावर को गिराने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 25 अगस्त को फुल रिहर्सल होगी और 28 को अंतिम ब्लास्ट किया जाएगा। इन दोनों दिन 6 घंटे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा। ब्लास्ट के तय समय से 3 घंटे पहले और 3 घंटे बाद तक एक्सप्रेस-वे के करीब 15 किलोमीटर लंबे दायरे में वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी।

मुख्य मार्ग के अलावा एक्सप्रेसवे के दोनों सर्विस रोड समेत उससे जुडे़ सेक्टरों के अंदर और अंदरूनी सड़कों पर भी वाहन चलने पर रोक होगी। 6 घंटे वाहन के आवागमन पर रोक लगाने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इस तैयारी में ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर के पास से सेक्टर 37, शशि चौक, सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होकर फेस टू की तरफ निकाला जाएगा। इसी तरह से परी चौक की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को जेपी अस्पताल से पहले लेफ्ट लेकर बांध मार्ग पर डाइवर्ट किया जाएगा।

मुख्य मार्ग के अलावा एक्सप्रेसवे के दोनों सर्विस रोड समेत उससे जुडे़ सेक्टरों के अंदर और अंदरूनी सड़कों पर भी वाहन चलने पर रोक होगी। 6 घंटे वाहन के आवागमन पर रोक लगाने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इस तैयारी में ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर के पास से सेक्टर 37, शशि चौक, सिटी सेंटर, सेक्टर 71 होकर फेस टू की तरफ निकाला जाएगा। इसी तरह से परी चौक की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को जेपी अस्पताल से पहले लेफ्ट लेकर बांध मार्ग पर डाइवर्ट किया जाएगा।
इस मार्ग से वाहन चालक सेक्टर 94 तक आएंगे। यहां से महामाया की तरफ होकर अपने गंतव्य की तरफ आगे बढ़ सकेंगे। एनएसईजेड से एल्डिको चौक और सेक्टर 108 जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की ओर जाना होगा। एनएसईजेड, सेक्टर 83 से सेक्टर 92 चौक और श्रमिक कुंज जाने के लिए एल्डिको चौक से पंचशील अंडरपास की तरफ जाना होगा। सेक्टर 93, श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 82 जाने के लिए श्रमिक कुंज चौक से गेझा तिराहे की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर 105 हाजीपुर, सेक्टर 108 से एल्डिको चौक होकर सेक्टर 83, फेज टू, एनएसईजेड जाने वालों को सेक्टर 105 और 108 चौक से गेझा तिराहे या नोएडा एक्सप्रेस वे की ओर भेजा जाएगा। सेक्टर 82 श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाईओवर का उपयोग कर सेक्टर 132 जाने वाले वाहनों को शगुन चौक से सेक्टर 108 की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। ट्विन टावर मामले में डायवर्जन का खाका तैयार कर लिया गया है। दोनों दिन करीब 6 से 7 घंटे एक्सप्रेस वे पर आवाजाही प्रभावित रहेगी। जल्दी प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,