गाजियाबाद: सड़क पर मना रहे थे जन्मदिन, केक काटते हुए की हर्ष फायरिंग, दो गिरफ्तार
गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम में शुक्रवार देर रात सड़क पर खड़े होकर एक लग्जरी कार पर केक काटने और फिर हर्ष फायरिंग करना युवकों को महंगा पड़ गया। फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंची पुलिस ने मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मसूरी के सिकरोड़ा निवासी शहजाद सैफी का शुक्रवार को जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम में आकर स्कॉर्पियो कार पर केक रखकर काट रहा था। इसी बीच पिपलेड़ा के जाकिर कॉलोनी निवासी आदिल सैफी (20) ने तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी युवक भाग गए लेकिन पुलिस ने आदिल सैफी और रसूलपुर सिकरोड़ा निवासी बिलाल अहमद को पकड़ लिया। कविनगर पुलिस ने बताया कि आदिल के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है और बिलाल के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment