मध्य प्रदेश : खरगोन: बड़वाह के पास नदी में अचानक पानी बढ़ा, 13 कारें पानी में बहीं - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, August 7, 2022

मध्य प्रदेश : खरगोन: बड़वाह के पास नदी में अचानक पानी बढ़ा, 13 कारें पानी में बहीं

मध्य प्रदेश : खरगोन: बड़वाह के पास नदी में अचानक पानी बढ़ा, 13 कारें पानी में बहीं 


खरगोन जिले में नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से 13 कारें फंस गईं। तीन कारों को निकाल लिया गया है। तीन कार बहकर थोड़ी दूर चली गई हैं। उन्हें निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने की सूचना है। 

जानकारी के अनुसार घटना पुलिस थाना बलवाड़ा अंतर्गत रविवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि इंदौर से कुछ लोग पिकनिक मनाने खरगोन जिले के बड़वाह के समीप काट कूट से 8 किलोमीटर दूर ग्राम आकिया पहुंचे थे। यहां की सुकड़ी नदी में पानी नहीं था। लोगों ने अपनी कार किनारे पर ही पार्क की थी। शाम चार बजे के आसपास ऊपरी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद अचानक नदी में तेजी से पानी बढ़ने लगा। पानी इतनी तेजी से बढ़ रहा था कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। लोग अपनी पिकनिक का सामान छोड़कर बाहर की तरफ भागे। इस दौरान 13 कारें पानी में फंस गईं। इसमें तीन कारें बहकर थोड़ी दूर चली गईं। 

लोगों ने आसपास के लोगों से मदद मांगी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने रस्सी और ट्रैक्टर की सहायता से कारों को निकालने की कोशिश की। तीन कारों को बाहर निकाल लिया गया था। पुलिस भी पहुंच गई थी। बलवाड़ा थाना प्रभारी ने एसआर चौहान ने बताया कि फ्रेंडशिप डे होने से सुबह से ही इंदौर के लोग, पिकनिक करने यहां पहुंच गए थे। इसी दौरान ऊपरी क्षेत्र से अचानक नदी में पानी बढ़ गया। लोगों को कार निकालने का मौका नहीं मिला। गाड़ियां निकाली जा रही हैं। 
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,