उत्तर प्रदेश: आजमगढ़: मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने मंदिर में हिंदू लड़के से की शादी, परिवार ने दिया आशीर्वाद
आजमगढ़ मंदिर परिसर में एक मुस्लिम युवती (Muslim Girl) ने हिंदू धर्म के प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया। मंदिर में सात फेरों के बाद प्रेमी युगल को परिजनों ने खुशमय जीवन का आर्शीवाद दिया गया। अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सूरज से दो वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक लड़की मोमिन खातून से प्यार हो गया। वे परिजनों से चोरी से छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे। लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो धर्म के कारण ऐतराज जताने लगे जबकि प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था।
यही नहीं प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वो मुस्लिम धर्म को अपना ले, लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया। इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। मुस्लिम लड़की ने धर्म के दीवार को तोड़ने का फैसला लिया। दोनों ने सम्मो माता मंदिर में हिंदू रिति रिवाज से शादी की।
शादी में शामिल हुए घर और क्षेत्र के लोग शादी के दौरान लड़के के घर वाले और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। मंदिर परिसर में आए हुए परिजन ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। लड़के के परिजन इस शादी से काफी खुश दिखें। लड़के के परिजनों ने बताया कि उनके लड़के ने मुस्लिम युवती से शादी की है। दोनों को आर्शिवाद देकर उन्हें मंदिर से घर ले आए है। वहीं क्षेत्र में भी यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment