काशी: राष्ट्रपति ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में नवाया शीश, मंदिर की स्वर्णिम आभा देखकर हुए अभिभूत
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में शीश नवाया और स्वर्णशिखर को नमन किया। बाबा विश्वनाथ के मंदिर की स्वर्णिम आभा देखकर राष्ट्रपति अभिभूत नजर आए। सपरिवार बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन, पूजन और अभिषेक करने के बाद राष्ट्रपति ने बाबा के नव्य, भव्य और दिव्य धाम की गुलाबी आभा को भी निहारा।
रविवार की शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला बरेका से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। गेट नंबर चार से राष्ट्रपति ने बाबा विश्वनाथ के धाम में प्रवेश किया। वह रेड कार्पेट पर चलते हुए मंदिर पहुंचे। राष्ट्रपति ने बाहर से ही मंदिर के स्वर्ण शिखर को नमन किया। स्वागत और सत्कार के बाद उन्होंने गर्भगृह में प्रवेश किया।
इस दौरान उनकी पत्नी सविता कोविंद और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी उनके साथ रहीं। मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन के बाद राष्ट्रपति ने बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया। राष्ट्रपति ने विश्वशांति, देश में खुशहाली और समृद्धि की कामना से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया।
No comments:
Post a Comment