उत्तर प्रदेश: लखनऊ: UP को रेप स्टेट बना दिया, कानून व्‍यवस्‍था को ही किया बुलडोज...योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश ने यूं दिखाए तेवर - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, May 13, 2022

उत्तर प्रदेश: लखनऊ: UP को रेप स्टेट बना दिया, कानून व्‍यवस्‍था को ही किया बुलडोज...योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश ने यूं दिखाए तेवर

उत्तर प्रदेश: लखनऊ: UP को रेप स्टेट बना दिया, कानून व्‍यवस्‍था को ही किया बुलडोज...योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश ने यूं दिखाए तेवर 


सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पिछले कुछ दिनों से लगातार यूपी की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) को कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर घेर रहे हैं। अब उन्‍होंने बीजेपी सरकार पर राज्य की कानून-व्यवस्था को ही 'बुलडोज' करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने यूपी को 'रेप स्टेट' बना दिया है और यह सूबा बहन-बेटियों के लिए सर्वाधिक असुरक्षित प्रदेश बन गया है। माफियाओं पर बुलडोजर चलाने का दावा करने वाली राज्य की भाजपा सरकार ने दरअसल कानून व्यवस्था को ही बुलडोज कर दिया है।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि स्कूल, घर, थाने और अब अस्पताल में भी बलात्कार होने लगे हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ का नाम लिए बगैर उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश को रेप 'रेप स्टेट' बना दिया है। बीजेपी सरकार महिलाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील साबित हो चुकी है। यह राज्य बहन-बेटियों के लिए सर्वाधिक असुरक्षित प्रदेश बन गया है।

'महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बीजेपी सरकार'
पूर्व सीएम ने गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ और ललितपुर में महिलाओं के प्रति हुए कई गंभीर अपराधों का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि सच तो यह है कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में अपराध का मीटर दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। पुलिस थाने अराजकता के केंद्र बन गए हैं। लूट, हत्या, अपहरण और बलात्कार के मामलों में उत्तर प्रदेश आगे जा रहा है। बीजेपी सरकार महिलाओं के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील साबित हो चुकी है।

'ललितपुर कांड ने यूपी को देशभर में किया बदनाम'
अखिलेश यादव ने कहा कि विज्ञापनों में कानून व्यवस्था का झूठा प्रचार करके मुख्यमंत्री अब जनता को बहका नहीं सकेंगे। खुद मुख्यमंत्री के जिले गोरखपुर में कैंट इलाके में सरेआम महिला की चेन लूट ली गई। एक घंटे बाद उन्हीं बदमाशों ने कोतवाली में मोबाइल छीन लिया। कानपुर में पुलिस बिना एफआईआर मां-बेटी को उठा लाई और थाने में रात में पूछताछ के बहाने प्रताड़ित किया जिससे परेशान महिला में खुदकुशी कर ली। ललितपुर कांड में पुलिस को आरोपी तो जल्दी ढूंढे नहीं मिले, पीड़िता से ही थाने में दुष्कर्म कर यूपी को देशभर में बदनाम कर लिया। वहीं, अलीगढ़ में पुलिस के सिपाही ने एक नाबालिग से दुष्कर्म कर दिया।

'पुलिस पर बढ़ता जा रहा राजनीतिक दबाव'
सपा प्रमुख ने कहा कि जो सरकार पुलिस को एमएलसी और पंचायत चुनाव जीतने के लिए लगा दे उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? जब पुलिस से सेवा नियमावली के खिलाफ काम कराए जाएंगे तो फिर उसकी दबंगई कैसे रोक सकेंगे? पुलिस पर बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते अब गंभीर घटनाओं में भी पुलिस का रवैया ढुलमुल रहता है। दबंगों को सजा का डर नहीं रह गया है।

#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,