हरियाणा:पानीपत: जीटी रोड पर बड़ा हादसा, कई वाहन आपस में टकराए - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, May 23, 2022

हरियाणा:पानीपत: जीटी रोड पर बड़ा हादसा, कई वाहन आपस में टकराए

हरियाणा:पानीपत: जीटी रोड पर बड़ा हादसा, कई वाहन आपस में टकराए 

पानीपत। जीटी रोड पर दिल्ली से करनाल लेन पर रोड धर्मशाला के सामने रविवार अल सुबह कई वाहन आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
जीटी रोड पर रविवार की सुबह दो वाहनों की आगे-पीछे भिड़ंत हो गई। इसके चलते दोनों वाह सड़क पर खड़े थे। इस वजह जीटी रोड पर जाम लग गया था, वाहन धीरे-धीरे निकल रहे थे। इसी बीच दिल्ली नंबर का ट्रक चालक तेज रफ्तार में आया और उसने सीधा पंजाब नंबर के ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पंजाब नंबर का ट्रक पलट गया और रेलिंग तोड़कर जीटी रोड और आधा हाइवे पर गिर गया। इसी बीच दिल्ली नंबर के ट्रक की एक दिल्ली नंबर के कंटेनर को भी टक्कर लगी। कंटेनर की टक्कर आगे कई वाहनों से हो गई।
स्थानीय लोगों ने उपरोक्त हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को जेसीबी की मदद से साइड में कर जाम को खुलवाया। तब जाकर यातायात शुरू हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली नंबर का ट्रक चालक तेज रफ्तार में था। चालक नशे में धुत था, टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
#VSKNEWS


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,