उत्तर प्रदेश: कानपुरएक पिता की ऐसी क्रूरता: सबक सिखाने को पिता ने बेटे को पेड़ से बांधकर पीटा, रातभर तड़पता रहा, सुबह मिली लाश - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, May 30, 2022

उत्तर प्रदेश: कानपुरएक पिता की ऐसी क्रूरता: सबक सिखाने को पिता ने बेटे को पेड़ से बांधकर पीटा, रातभर तड़पता रहा, सुबह मिली लाश

उत्तर प्रदेश: कानपुरएक पिता की ऐसी क्रूरता: सबक सिखाने को पिता ने बेटे को पेड़ से बांधकर पीटा, रातभर तड़पता रहा, सुबह मिली लाश 

नशे की लत से परेशान एक पिता ने बेटे को ऐसी सजा दी जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे को पेड़ से बांधकर पहले पीटा और फिर रात भर उसे बंधा छोड़ दिया। सुबह तक वह जिंदा नहीं बचा। बेेटे की लाश देख पिता फफक पड़ा। पछतावा करते हुए रोने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पिता और एक बेटे को हिरासत में लिया है। मामला बिधनू थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव का है। 


किसान इकबाल सिंह का मझला बेटा बबलू (22) शराब का लती था। पिता ने उसे कई बार समझाया, लेकिन उसने शराब पीनी बंद नहीं की। रविवार रात फिर बबलू नशे की हालत में घर पहुंचा तो इकबाल ने अपना आपा खो दिया। इकबाल बबलू को घर के सामने लगे पेड़ से बांधकर पीटने लगा। पिटाई के बाद उसे वहीं बंधा छोड़ दिया। सुबह जब छोटा बेटा रोहित बबलू को पेड़ से खोलने पहुंचा तो उसकी मौत का पता चला। रोहित की चीख सुनकर आए परिजन बबूल का शव देख रोने लगे।

अंतिम संस्कार की थी तैयारी
बबलू का शव पेड़ से खोलने के बाद परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए थे। इस बीच गांव के बाहर रह रहे बड़े बेटे ऋषि को घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए इकबाल और रोहित को हिरासत में लिया। 

बुरी लत दूर करनी थी.. बेटा ही दूर हो गया
बेटे के शव पर विलाप करते हुए किसान इकबाल बार-बार यही कह रहा था कि वह अपने बेटे को बुरी लत से दूर करना चाहता था। उसे मारने की कोई मंशा नहीं थी। नहीं पता था कि बेटा मुझसे हमेशा के लिए ही दूर हो जाएगा। इस बात का जिंदगी भर पछतावा रहेगा।

चोटों से नहीं हुई मौत
बबलू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर 12 से ज्यादा चोट (डंडे से पीटने) के निशान हैं, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार ऐसा कोई भी निशान नहीं है जो मौत का कारण हो। बबलू की मौत का कारण स्पष्ट न होने से विसरा सुरक्षित रखा गया है।  
पिता और बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, तहरीर मिलने पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,