उत्तर प्रदेश: कानपुरएक पिता की ऐसी क्रूरता: सबक सिखाने को पिता ने बेटे को पेड़ से बांधकर पीटा, रातभर तड़पता रहा, सुबह मिली लाश
नशे की लत से परेशान एक पिता ने बेटे को ऐसी सजा दी जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे को पेड़ से बांधकर पहले पीटा और फिर रात भर उसे बंधा छोड़ दिया। सुबह तक वह जिंदा नहीं बचा। बेेटे की लाश देख पिता फफक पड़ा। पछतावा करते हुए रोने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पिता और एक बेटे को हिरासत में लिया है। मामला बिधनू थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव का है।
किसान इकबाल सिंह का मझला बेटा बबलू (22) शराब का लती था। पिता ने उसे कई बार समझाया, लेकिन उसने शराब पीनी बंद नहीं की। रविवार रात फिर बबलू नशे की हालत में घर पहुंचा तो इकबाल ने अपना आपा खो दिया। इकबाल बबलू को घर के सामने लगे पेड़ से बांधकर पीटने लगा। पिटाई के बाद उसे वहीं बंधा छोड़ दिया। सुबह जब छोटा बेटा रोहित बबलू को पेड़ से खोलने पहुंचा तो उसकी मौत का पता चला। रोहित की चीख सुनकर आए परिजन बबूल का शव देख रोने लगे।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment