महाराष्ट्र: मां-बाप की शादी में जमकर नाचे बच्चे, 68 का दूल्हा और 58 की दुल्हन, महाराष्ट्र में हुई अनोखी शादी
हटकर आयोजन का प्लान
अकोला के पूर्व राज्य मंत्री गुलाबराव गावंडे और उनकी पत्नी आशाताई की 41वीं सालगिरह को मनाने के लिए उनके बच्चों ने कुछ अलग प्लान बनाया था। वह चाहते थे कि यह सालगिरह हमेशा-हमेशा के लिए यादगार हो जाए। इसलिए उन्होंने इस सालगिरह समारोह को बिल्कुल अलग ढंग से मनाने का फैसला किया। उन्होंने सालगिरह को किसी शादी समारोह के जैसे करवाने का फैसला किया। इसलिए उन्होंने अपने माता-पिता की दोबारा शादी करवाई।
शादी के दौरान सब कुछ बिल्कुल रीति रिवाज के साथ किया गया। पहले पति-पत्नी की हल्दी व मेहंदी की रस्म पूरी की गई। जिसमें बेटे बेटियां, दामाद, बहू और पोते पोतियों ने यह रस्म पूरी करवाई। इसके बाद दूल्हा बने गुलाबराव गावंडे घोड़े पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने के लिए पहुंचे। आपको जानकर हैरत होगी कि दूल्हा बने गुलाबराव फिलहाल 68 साल के हैं। जबकि उनकी पत्नी यानि दुल्हन की उम्र फिलहाल 58 साल की है।
क्यों हुआ आयोजन
इस शादी को लेकर गावंडे परिवार के बड़े बेटे संग्राम ने बताया कि जब वह छोटे थे तब अक्सर अपने माता-पिता की शादी वाली तस्वीरों को देखते थे। इसी दौरान एक बार उन्होंने अपने पिता से कहा था कि पापा आप मुझे अपनी शादी में क्यों नहीं ले गए? इसी के मद्देनजर, इस वर्ष उन्होंने सोचा कि शादी की सालगिरह को कुछ इस तरह से मनाया जाए कि यह बिल्कुल असली शादी लगे। संग्राम ने कहा कि इस समारोह को आयोजित करवाकर मैं अपनी एक ख्वाहिश को पूरी कर पाया हूं। इस समारोह में मेरे सभी परिचित, दोस्त और तमाम रिश्तेदार भी शामिल हुए।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment