उत्तर प्रदेश:मेरठ: कहां जाना है के साथ अब उम्र भी बताइए... यूपी रोडवेज की बसों में यात्रियों से परिचालक पूछेंगे सवाल
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Transport Department) की बसों में यात्रा के दौरान यदि परिचालक आपकी उम्र पूछे तो चौंकिएगा नहीं। दरअसल, परिवहन निगम प्रशासन (UPSRTC ) के ताजा आदेशों के तहत बस परिचालक के लिए रोजाना उसकी बस में यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण अंकित करना अनिवार्य बना दिया गया है।
परिवहन निगम के मेरठ क्षेत्र के प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि प्रशासन के ताजा आदेशों का मकसद केवल यह जानना है कि यूपी परिवहन निगम की बसों में रोजाना यात्रा करने वाले सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों की औसत संख्या कितनी है, ताकि हम उसके आधार पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जरूरी सुविधाएं बढ़ा सकें।
नहीं दिखाना होगा कोई प्रमाण
शर्मा के मुताबिक, कुछ भी नया करने से पहले सर्वे तो कराना ही पड़ता है। यात्रियों को उम्र के प्रमाण के रूप में क्या दिखाना होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'यात्री मौखिक रूप से अपनी उम्र बताएंगे। उन्हें कोई प्रमाण नहीं पेश करना होगा। परिचालक उनके द्वारा बताई गई उम्र को ही विवरण में दर्ज करेंगे।'
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment