अयोध्या : रंग भरी होली शुरू, योगी सरकार की वापसी को लेकर संतों में भारी उत्साह - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Monday, March 14, 2022

अयोध्या : रंग भरी होली शुरू, योगी सरकार की वापसी को लेकर संतों में भारी उत्साह

अयोध्या : रंग भरी होली शुरू, योगी सरकार की वापसी को लेकर संतों में भारी उत्साह 


यूपी के अयोध्या में रंगभरी एकादशी पर इस बार खास होली मनाई जा रही है। योगी आदित्यनाथ की प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार में वापसी को लेकर यहां के मठ मंदिरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। अयोध्या के साधु-संतों में खुशी का माहौल है और इसी खुशी का इजहार करने के लिए इस बार की होली बेहद उत्साह के साथ खेली जा रही है।

निकाली गई शोभायात्रा
रंगभरी होली सोमवार से प्रसिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी पर नागा साधु भगवा की होली खेलते हुए शुरू कर दी गई। हनुमानगढ़ी का निशान लेकर शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मंदिरों में पहुंची। संत-महंतों और साधुओं की टोलियां रंगों में रंगी थी। साथ ही साधु संत ने एक दूसरे को गले लगा कर होली की बधाई दी।

अयोध्या नगरी का संपूर्ण वातावरण होली के रंग में रंग गया
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि रंगभरी एकादशी पर हम सभी में अपार उत्साह है। वहीं, हनुमानगढ़ी का निशान लेकर हनुमान जी की पूजा आरती करके निकले हैं। संतों की टोलियां अयोध्या में भ्रमण करके पंचकोसी परिक्रमा की। पंचकोसी परिक्रमा के बीच प्रमुख मंदिरों में हनुमान जी की यात्रा ले जाई गई। जहां हनुमान जी के विग्रह को अबीर-गुलाल लगाकर उनकी पूजा आरती की गई। महंत ने कहा कि यूपी में सनातन धर्म के हिंदुत्व की सरकार है। जिस प्रकार से पुनः उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन ने एक बार फिर से पूज्य संत योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने का अवसर दिया है, उसको लेकर साधु संतों में बेहद उत्साह है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,